Wednesday, August 19, 2009

ब्लौगिंग से मौडलिंग की ओर !

ऊपर  की तस्वीर को देख कर आपको भी कहीं ऐसा तो नहीं लग रहा कि हमारे अजीज ब्लौगर आदरणीय अरविन्द मिश्र जी  मॉडलिंग की ओर रुख कर रहे हैं !  भई तस्वीर को देख कर तो ऐसा लगना अस्वाभाविक भी नहीं है, मगर धैर्य रखें हकीकत में ऐसा है नहीं. दरअसल ये कमाल है एक अनूठी वेबसाइट  'फोतोफुनिया'  (http://www.photofunia.com) का.
 
यहाँ आपको कई विकल्प मिलेंगे, जिनमें से अपनी पसंद के इफेक्ट का चयन कर आप अपनी तस्वीर browse  कर सकते है. बस इतना ही और आपकी तस्वीर अपने पसंदीदा इफेक्ट के साथ आपके सामने होगी. जैसा कि एक प्रयोग मैंने ऊपर किया है.

साईट की खूबियों और खामियों पर काफी चर्चा की गुंजाईश तो है ही, मगर यह एक अच्छा-खासा मनोरंजन और चंद पलों के लिए ही सही मोडल्स सा अहसास तो देता ही है.  तो क्यों न एक बार आप भी आजमा कर देखें फोतोफुनिया को.
 
आल द बस्ट एंड एन्जॉय.

10 comments:

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" said...

मिश्रा जी के चित्र को तो धोती कुर्ता पहने,तिलक एवं चोटीधारी किसी बनारसी पंडे वाला इफैक्ट देना चाहिए था :)

Arvind Mishra said...

काहे की माडलिंग -यह नहीं बताया अभिषेक आपने ? और पंडित जी की बात से मैं सौ फीसदी सहमत हूँ -क्या मेरा धोती कुरता में यह चित्र बन सकता है ? तब मैं भारतीय परिधान की माडलिंग करता नजर आउन्गा ! तसल्ली होगी -किसी काम तो आया !

संगीता पुरी said...

गजब .. एक से बढकर एक साफ्टवेयर बना रहे हैं लोग !!

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

इस नई तकनीकी जानकारी के लिए आभार।

उन्मुक्त said...

अरे मैं तो समझा वास्तव में अरविन्द जी मॉडेलिंग की दुनिया में कूद गये।

Udan Tashtari said...

सही है!!

Alpana Verma said...

shukriya is link ke liye..is site ke bare mein mujhe pahle nahin maluum tha..
dhoondh hi rahi thi ki log kaise aisee photo edit karte hain..

Urmi said...

वाह बहुत बढ़िया लगा! ये तो गज़ब का सॉफ्टवेर है! अच्छी जानकारी प्राप्त हुई आपके पोस्ट के दौरान! बहुत बहुत धन्यवाद इस वेबसाइट के लिए!

Vineeta Yashsavi said...

aaj to apne bilkul Ashish Khandelwaal ji wali baat kar di hai...

bahut achhi post hai...mai bhi ise try karungi...

Gyan Dutt Pandey said...

मजेदार!

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...