Wednesday, November 26, 2008

रविन्द्र जैन : एक संगीतकार ऐसा भी


रविन्द्र जैन : एक संगीतकार ऐसा भी
अपनी विरासत पर चर्चा को समर्पित इस ब्लॉग पर आज मशहूर संगीतकार रविन्द्र जैन का जिक्र करने से ख़ुद को रोक नहीं पाया। शायद इसके पीछे हाल ही में देखी 'एक विवाह ऐसा भी' की सादगी और ताजगी से भरा जादू भी काम कर रहा हो!
दृष्टिहीन होते हुए भी इन्होने सफलता का कोई शार्टकट नहीं अपनाया। शास्त्रीय और लोक धुनों के मेल से सफलता का जो सफर राजश्री की 'सौदागर' (1973) से उन्होंने आरम्भ किया वह आज तक जारी है। टिन-कनस्तर पीट और श्मशान तक से धुनों की 'inspiration' लेने वाले संगीतकारों की भीड़ में रविन्द्र जैन मिट्टी की सोंधी सुगंध का अहसास देते हैं। मेरी नजर में तो वो सचिन दा और सलिल चौधरी की परम्परा की अगली कड़ी हैं।
हम सभी ब्लौगर्स की ओर से उन्हें लंबे और मधुर संगीतमय सफर की शुभकामनाएं।

12 comments:

admin said...

रवींद्र जैन संगीत जगत का एक ऐसा नाम है, जिसने चुप रहकर संगीत जगत की बेशुमार सेवा की है।

Alpana Verma said...

hamari tarf se bhi shubh kamnayen.

Ravindra jain ji unchey sangeetkaar hote hue bhi bahut hi low profile mein rahety hain.yahi unki khaaseeyat hai.Raj shree ki movie ka sangeet hamesha hi lubhavna hota hai-intzaar hai music release ka.

नीरज मुसाफ़िर said...

बिलकुल जी, मेरी तरफ से भी.

Aruna Kapoor said...

संगीतकार रवीन्द्र जैन के बारे में, उनकी संगीत् की दुनिया में दी गई निःस्वार्थ सेवा के बारे में आवश्यक जानकारी देने के लिए धन्यवाद।... पढकर बहुत अच्छा लगा।

ताऊ रामपुरिया said...

रविन्द्र जैन साहब संगीत की एक महान हस्ती हैं ! सादगी से रहत्ते हैं यही बात तो उनको भीड़ से अलग करती है ! रामराम !

BrijmohanShrivastava said...

आपके साथ हमारी भी शुभकामनाएं /आज भड़ास पर जैन साहेब और मैंने दोनों ही कोशिश की टिप्पणी पोस्ट करने की मगर हुई नहीं /कोई टेक्नीकल दिक्कत जरूर थी /टिप्पणी लिखते पोस्ट करते और इंटरनेट रुक जाता एक बार नहीं कम से कम तीन बार /अब दुबारा जाकर पोस्ट करके देखते हैं /

Anonymous said...

jain sahab to bharat ke kohinoor hai.

Vineeta Yashsavi said...

sahi kaha hai apne. ravindra jain ne kabhi koi shortcut nahi liya. isiliye unka sangit aaj bhi atma ko chhu jata hai.

Dr. Nazar Mahmood said...

good work dear
its really nice to acknowledge our real people, who are away from cheap publicity
take care

PREETI BARTHWAL said...

संगीतकार रविन्र्द जैन जी को हम सभी की और से बहुत बहुत शुभकामनायें।

PREETI BARTHWAL said...

संगीतकार रविन्र्द जैन जी को हम सभी की ओर से बहुत बहुत शुभकामनायें।

संगीता-जीवन सफ़र said...

सादगी से रहने वाले रविन्द्र जैन संगीत की दुनिया की एक महान हस्ती हैं।उन्होनें अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है।उन्हें हमारी ओर से भी बहुत-बहुत शुभकामनायें।

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...