इन्टरनेट की असुविधा की वजह से मोबाइल पोस्टिंग को विवश हूँ. मगर इस पोस्ट को modified जरुर कर दूंगा. प्रेम माह पर जारी श्रंखला का आज काफी globally accepted दिन भी है; साथ ही आज ' Venus of the Indian Cine Screen' "मधुबाला" का जन्मदिन भी है.
ऐसे में जब दिल्ली में सूरज चाचू भी वैलेंटाइन दिवस मनाने के मूड में हों, तब
हरेक सिद्धांत में प्रेम की झलक दिखना अनाशयोक्ति नहीं मानी जानी चाहिए.
प्रस्तुत हैं कलाम साहब की कुछ पंक्तियाँ; भावार्थ तथा विवेचना के लिए आप स्वयं ही सक्षम हैं . :-)
"यदि आप किसी को कुछ लिखकर बताना चाहते हैं,
तो लिखने के बजाये उससे बात करना ज्यादा बेहतर है;
यदि आप किसी से बात करना चाहते हैं,
तो बात करने के बजाये उससे मिलना सदैव बेहतर होता है ;
यदि आप किसी से मिलना चाहते हैं,
तो तुरंत मिलें,
इससे पहले कि बहुत देर हो जाये."
वैलेंटाइन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ....
8 comments:
जनाब अभिषेक जी, मधुबाला जी का जन्म दिन आपको भी मुबारक हो -वे मेरी पसंदीदा कलाकार हे धन्यवाद
abhishhek ji
bahut hi khoob avam sateek baat likhi hai aadarniy kalaam sar ne. ek -ek shabd yatharth prateet hoti hai.aapko bhi bahut bahut bdhaiitni sateek baat pdhvaane -v- madhubala ji ke janm din ki yaad dilane ke liye unke baare me kuchhlikhna shayad kam hi lage .par dil me unki yaad hamesha taza hai.
poonam
शुभ कामनाएं ।
आज के दिन आपको मेरी प्यार भरी शुभकामनायें
वाह क्या बात है ...
वाह क्या बात है ...
देर तो हो गयी है, पर शुभकामनाएं तो कभी भी ली जा सकती हैं।
---------
शिकार: कहानी और संभावनाएं।
ज्योतिर्विज्ञान: दिल बहलाने का विज्ञान।
namaskaar,
naye blog lekhakon ka bhi haunsala badhayen,ek nazae mere blog par bhi dalen.
krati-fourthpillar.blogspot.com
Post a Comment